जयपुरPublished: Feb 15, 2024 05:07:34 pm
Pet Friendly Wedding: शादी समारोह के दिनों में अपने प्यारे पेट को घर छोडऩे के दिन अब लद चुके हैं। अपने पेट को परिवार का अहम मानने वाले लोग शादियों में शामिल करना नहीं भूल रहे हैं। अब वे पेट ओनर नहीं, पेट पेरेंट्स कहलाना पसंद करते हैं।
Pet Friendly weddings are trending in india
Pet Friendly Wedding: शादी समारोह के दिनों में अपने प्यारे पेट को घर छोडऩे के दिन अब लद चुके हैं। अपने पेट को परिवार का अहम मानने वाले लोग शादियों में शामिल करना नहीं भूल रहे हैं। अब वे पेट ओनर नहीं, पेट पेरेंट्स कहलाना पसंद करते हैं। इन दिनों बहुत से भारतीय जोड़े पेट फ्रेंडली वेडिंग का चुनाव कर रहे हैं, ताकि उनका पेट भी खास दिन का हिस्सा बन सके। शादी का वैन्यू फाइनल करने से पहले वे इस बात की तस्दीक करना नहीं भूलते कि वेडिंग वेन्यू पैट फ्रेंडली है या नहीं।
Pet Friendly weddings are trending in india | अब शादियों में मेहमान बनेंगे कुत्ते, बिल्ली, खरगोश, वैन्यू भी करते हैं डिसाइड – New Update
Credit : Rajasthan Patrika