श्री गंगानगरPublished: Oct 27, 2023 04:03:34 am
नौकरी, संतान या अन्य कोई मनोकामना पूर्ण होने पर आपने लोगों को देवी-देवताओं के दर पर सवामणी का प्रसाद चढ़ाते सुना होगा लेकिन इलाके की खुशहाली व समृद्धि की कामना को लेकर गुरुवार को पटवार संघ ने सवामणी की और इसे लेकर मंदिर में हुए आयोजन में एसडीएम व तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी व पटवारी शामिल हुए।
श्रीकरणपुर में पटवार संघ ने की सवामणी
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). नौकरी, संतान या अन्य कोई मनोकामना पूर्ण होने पर आपने लोगों को देवी-देवताओं के दर पर सवामणी का प्रसाद चढ़ाते सुना होगा लेकिन इलाके की खुशहाली व समृद्धि की कामना को लेकर गुरुवार को पटवार संघ ने सवामणी की और इसे लेकर मंदिर में हुए आयोजन में एसडीएम व तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी व पटवारी शामिल हुए।
जानकारी अनुसार ब्राह्मण धर्मशाला स्थित सालासर स्वरूप श्रीबालाजी मंदिर में हुए आयोजन में पुजारी पवन शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चारण कर पूजा-अर्चना करवाई। मौके पर हनुमान चालीसा पाठ, बजरंग बाण, भजन व श्रीराम नाम संकीर्तन किया गया। एसडीएम सुभाषचंद्र चौधरी, तहसीलदार सुभाषचंद शर्मा, नायब तहसीलदार जगदीश प्रसाद, पटवार संघ के अध्यक्ष मांगी लाल सहित अन्य पटवारियों ने शिरकत कर पूजा-अर्चना की। ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष दिनेश सती के अलावा गिरदावर रामकुमार, राकेश कुलडिय़ा, सुधीर कुमार, सुखदीप सिंह, कानूगो राकेश मंगल, भूपेंद्र सिंह, बीरबलदास सिंगला के अलावा पटवार संघ के अजय कुमार आदि शामिल हुए। पटवार संघ के अध्यक्ष ने बताया कि विश्व कल्याण, खुशहाली व समृद्धि की कामना को लेकर हनुमानजी को देसी घी के 51 किग्रा चूरमे (सवामणी) का प्रसाद चढ़ाया गया।
Patwar Sangh addressed in Srikaranpur | श्रीकरणपुर में पटवार संघ ने की सवामणी – New Update
Credit : Rajasthan Patrika