अलवरPublished: Nov 24, 2023 12:54:09 am
अभी मंडी में 30 प्रतिशत माल ही आया
चुनाव के बाद बढ़ेगी प्याज की आवक, ट्रेन से बाहर जाएगा माल
अलवर की प्याज विधानसभा चुनाव के बाद ट्रेनों से बाहरी राज्यों में भेजी जाएगी। इसके लिए 15 ट्रेनें बुक कराई गई हैं। आगामी दिनों में बाजार में मांग बढऩे पर अलवर से आसाम के सिलीगुड़ी व गोवाहाटी में ट्रेन से माल भेजा जाएगा।
Onion arrival will increase after elections, goods will go out by trai | चुनाव के बाद बढ़ेगी प्याज की आवक, ट्रेन से बाहर जाएगा माल – New Update
Credit : Rajasthan Patrika