बीकानेरPublished: Oct 18, 2023 02:44:17 am
भाजपा के दिग्गज नेता नंदलाल व्यास उर्फ नंदू महाराज के राजनीति में उदय होने का है। व्यास के हिस्से एक अभूतपूर्व उपलब्धि भी दर्ज है। उन्होंने बीकानेर शहर विधानसभा क्षेत्र से 1980 के विधानसभा चुनावों से लगातार विजयश्री का स्वाद चख रहे कांग्रेस के डॉ. बीडी कल्ला को 1993 के विधानसभा चुनाव में पटखनी दी।
जिसने `हाथ` से छीनी थी जीत, पांच साल बाद उसी का पत्ता हो गया साफ
बीकानेर. गंगा-जमुनी तहजीब और मीठे-नमकीन तासीर वाले बीकानेर शहर में राजनीतिक धमाचौकड़ी भी खूब होती रही है। हर बार चुनाव में कुछ न कुछ हट कर होता रहा है। आज हम बात करेंगे ऐसे ही उठापटक वाले 1993 से लेकर 1998 तक के कालखंड की। जो बीकानेर के लिए तो कई मायनों में न सिर्फ ऐतिहासिक साबित हुआ, बल्कि आगे भी कुछ ऐसा लिखने जा रहा था, जो बीकानेर की राजनीति पर गहरा प्रभाव डालने वाला था।
One Who Snatched Victory From Hands, After 5 Years He Was Out | जिसने `हाथ` से छीनी थी जीत, पांच साल बाद उसी का पत्ता हो गया साफ – New Update
Credit : Patrika