श्री गंगानगरPublished: Dec 22, 2023 03:00:08 am
नग्गी दिवस के उपलक्ष्य में सेना की अमोघ डिवीजन की ओर से गुरुवार को चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसमें नौ स्कूलों के कुल 164 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने देशभक्ति से जुड़े विषयों पर चित्र बनाए। कार्यक्रम के संचालन को लेकर कई सैन्य अधिकारी व जवान मौके पर मौजूद रहे।
‘नग्गी दिवस’ पर विद्यार्थियों ने चित्रों में उकेरे ‘देशभक्ति’ के रंग
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). नग्गी दिवस के उपलक्ष्य में सेना की अमोघ डिवीजन की ओर से गुरुवार को चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसमें नौ स्कूलों के कुल 164 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने देशभक्ति से जुड़े विषयों पर चित्र बनाए। कार्यक्रम के संचालन को लेकर कई सैन्य अधिकारी व जवान मौके पर मौजूद रहे।
जानकारी अनुसार यहां के अमर ज्योति सीसैस्कूल में हुए आयोजन में दो वर्गों कक्षा चार से आठ व कक्षा नौ से 12 तक के लिए हुई प्रतियोगिता में नौ स्कूलों से कुल 164 प्रतिभागी शामिल हुए।
सैन्य अधिकारी सूबेदार संजय भारती ने बताया कि दोनों ही श्रेणियों में देशभक्ति विषयक चित्र बनाए जाने थे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग में अव्वल तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर सूबेदार भारती के साथ अन्य कई सैन्य अधिकारियों व जवानों ने व्यवस्था में सहयोग किया।
—————————————–
…इसलिए मनाते हैं नग्गी दिवस
वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना की करारी हार के बाद सीमा क्षेत्र शांत था। सीमा पर तैनात भारतीय सैना लौट चुकी थी। युद्ध के दस दिन बाद पाक सेना नापाक इरादों के साथ भारतीय सीमा में घुसी और गांव 36 एच नग्गी के नजदीक रेतीले धोरों में करीब एक वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया। जाबांज सैनिकों ने 28 दिसम्बर 1971 को सुबह चार बजे पाक सेना पर हमला बोला और दो घंटे में ही पाक सेना को वापस घर भेज दिया। युद्ध के दौरान बटालियन के 3 अधिकारी व 18 जवान शहीद हो गए। गांव नग्गी के पास धोरों में हुई लड़ाई भारतीय सेना के इतिहास में सैण्ड ड्यून के नाम से दर्ज है। रणबांकुरों की स्मृति में यहां एक स्मारक व मंदिर बनाने के साथ प्रतिवर्ष 28 दिसंबर को आयोजन भी किया जाता है।
On ‘Naggi Day’, students painted ‘patriotic’ colors in their paintings | ‘नग्गी दिवस’ पर विद्यार्थियों ने चित्रों में उकेरे ‘देशभक्ति’ के रंग – New Update
Credit : Rajasthan Patrika