भरतपुरPublished: Oct 25, 2023 12:29:21 am
प्रदेश की 254 पंचायत समितियों पर बनेगी ग्राम स्तरीय प्रयोगशाला, केंद्र सरकार देगा उपकरणों की खरीद के लिए आर्थिक मदद, तीन हजार सैम्पल की जांच
कृषि मंत्रालय की पहल- अब पंचायत समितियों में हो सकेगी मिट्टी की जांच
डीग. किसानों की आय बढ़ाने के लिए किसान अब खेतों में संतुलित उर्वरक व रसायनों का उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए प्रदेश की 254 पंचायत समितियों में ग्राम स्तरीय प्रयोगशालाएं बनाई जाएंगी। इससे किसान मिट्टी-पानी की सेहत की जांच पंचायत समितियों में ही करवा सकेंगे। अच्छी बात है कि प्रयोगशाला के लिए जांच में काम आने वाले उपकरण व मशीनरी के लिए केन्द्र सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी करवाई जाएगी। वहीं लैब संचालन के लिए कृषक समूहों को प्राथमिकता मिलने से किसानों को रोजगार की सुविधा भी मिल सकेगी। कृषि आयुक्तालय ने केंद्रीय प्रवर्तित आरकेवीवाई- सॉयल हेल्थ एंड फर्टीलिटी के तहत सभी जिला परिषद को ये आदेश दिए हैं।
Now soil testing can be done in Panchayat Samitis | कृषि मंत्रालय की पहल- अब पंचायत समितियों में हो सकेगी मिट्टी की जांच – New Update
Credit : Rajasthan Patrika