बीकानेरPublished: Nov 28, 2023 05:57:19 pm
अतिक्रमण से सिकुड़ी नोखा शहर की सड़कें, लोग परेशान और जिम्मेदार बेपरवाह
व्यापारिक स्पर्द्धा ने बिगाड़ी इस शहर की सूरत, एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़
नोखा. शहर की कोई ऐसी सड़क नहीं है, जो अतिक्रमित न हों। अतिक्रमण से सड़कें सिकुड़ गई हैं, शहर की सड़कों पर जाम में फंसना और उसमें से निकलने के लिए लोगों का एक-दूसरे से उलझना अब आम बात हो गई है। शहर की लगभग सभी सड़कें अतिक्रमण की चपेट में हैं, लेकिन प्रशासन इस बड़ी समस्या के प्रति बेपरवाह है। आम लोग हर दिन अतिक्रमण से होने वाले जाम में फंसने को विवश होते हैं।
Nokha city | व्यापारिक स्पर्द्धा ने बिगाड़ी इस शहर की सूरत, एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ – New Update
Credit : Rajasthan Patrika