जयपुरPublished: Dec 05, 2023 02:14:23 pm
Rajasthan Chunav: राजस्थान के दौसा जिले की महवा विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा के विधायक राजेंद्र मीणा ने कार्यालय पहुंचकर जनसुनवाई की। जहां पहले ही दिन बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे। उन्होंने विधायक राजेंद्र मीणा का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
Rajasthan Chunav 2023: राजस्थान के दौसा जिले की महवा विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा के विधायक राजेंद्र मीणा ने कार्यालय पहुंचकर जनसुनवाई की। जहां पहले ही दिन बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे। उन्होंने विधायक राजेंद्र मीणा का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। विधायक आमजन की समस्याएं सुनी और उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर को समस्याओं से अवगत करवा कर उनका समाधान करने की बात कही। इसके पश्चात वे समर्थकों के साथ गोवर्धन धाम रवाना हो गए। जहां पहुंचकर उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर बंदरों को केले एवं चने भी खिलाएं।
Newly elected BJP MLA Rajendra Meena reached office and held public hearing | Rajasthan Chunav: चुनाव जीतते ही एक्शन में आया राजस्थान का यह MLA, विधायक चाचा भी रहते हैं अक्सर चर्चा में – New Update
Credit : Rajasthan Patrika