जैसलमेरPublished: Nov 30, 2023 01:13:15 pm
– नवरात्र से लेकर अब तक सुन रहे ओमार बांग्ला व कैम छो, मजा मा… का अभिवादन
-एक माह में स्वर्णनगरी आए 50 से अधिक पर्यटक
पर्यटन का नया ट्रेंड: जैसाण में अब गूंज रहा जय महाराष्ट्र
बंगाल और गुजरात के बाद अब स्वर्णनगरी में इस बार महाराष्ट्र के मुम्बई, ठाणे, नासिक, पुणे, कोल्हापुर, नागपुर, औरंगाबाद आदि शहरों से इस बार बड़ी तादाद में सैलानी जैसलमेर में घूमने आ रहे हैं। दिवाली सीजन पर हर बार की भांति पड़ोसी गुजरात से हजारों सैलानी उमड़े, उनका आगमन दिवाली के बाद पांच दिनों यानी लाभ पंचमी तक रहा। इसके बाद भी देशी पर्यटकों की भीड़ जैसलमेर में देखने को मिल रही है, जिसमें बड़ी भागीदारी दूरस्थ प्रांत महाराष्ट्र से आए मेहमानों की भी है। हवाई सेवाओं के अलावा महाराष्ट्र के सैलानी निजी वाहनों से भी बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। शहर के पार्किंग स्थलों पर ‘जीजे’ पासिंग के साथ ‘एमएच’पासिंग नम्बर वाली गाडिय़ों की बहुतायत नजर आ रही है। माहौल में घुली मराठी की मिठास पर्यटकों के पहुंचने पर स्थानीय बाशिंदों की ओर से किया जाने वाला अभिवादन मुख्यत: बंगाली सैलानियों के लिए ‘ओमार बांग्ला’ और गुजरातियों के लिए ‘कैम छो, मजा मा’ का उपयोग हो रहा था। अब महाराष्ट्रीयन सैलानियों की बड़ी संख्या में आवक होने से अब नया अभिवादन ‘जय महाराष्ट्र’ का प्रचलन बढ़ा है। जैसलमेर पर्यटन को इस बार महाराष्ट्र राज्य के सैलानियों का बड़ा सहारा मिला है।सुबह सोनार का आकर्षण, शाम को सम का सुकून -जैसलमेर में पर्यटकों के पसंदीदा स्थान सुबह सोनार दुर्ग और शाम को सम सेंड ड्यून्स माने जाते हैं। वर्तमान में भी 60 प्रतिशत ठहरने के ठिकानों में सैलानी रहते हैं। जैसलमेर की होटलों में भी कमोबेश यही स्थिति देखने को मिल रही है।
New trend of tourism: Jai Maharashtra now echoing in Jaisan | पर्यटन का नया ट्रेंड: जैसाण में अब गूंज रहा जय महाराष्ट्र – New Update
Credit : Rajasthan Patrika