उदयपुरPublished: Oct 20, 2023 11:15:44 pm
इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल व ज्वेलरी सेक्टर में शुरू हुई खरीद, दशहरे तक खरीदारी के कई मुहूर्त
नवरात्र से पहले बाजारों पर धन बरसने का श्रीगणेश हो चुका है। बाजार में रौनक दिखाई दे रही और इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर ऑटोमोबाइल व ज्वेलरी सेक्टर में खरीद शुरू हो चुकी है। सड़कों पर नई गाडि़यां दौड़ती नजर आ रही हैं तो पूजा कराने के लिए मंदिरों में भी गाडि़यां पहुंच रही है। वहीं, रेडिमेड कपड़ों और ज्वेलरी की शॉपिंग के लिए शहर के अंदरूनी बाजारों जैसे मालदास स्ट्रीट, घंटाघर, हाथीपोल, बड़ाबाजार आदि में खरीदारों की भीड़ होने लगी है। यहां वाहनों की रेलमपेल अचानक बढ़ गई है। लोग त्योहारी सीजन के साथ ही आने वाले वेडिंग सीजन के लिए भी खरीदारी में जुटे हैं। वहीं, अच्छे आगाज के बाद अब व्यापारियों से लेकर ग्राहकों तक के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है।
Navratri 2023, Shopping In Festival Season, Udaipur | Navratri 2023 : नवरात्र से बाजार गुलजार, पूजा के लिए रोज मंदिरों में पहुंच रहे 150 से 200 नए वाहन – New Update
Credit : Rajasthan Patrika