जयपुरPublished: Oct 27, 2023 03:41:39 pm
— अमरीकी इंफ्ल्यूएंजर ने किया दावा, फ्रोजन खीरा नेचुरल बोटॉक्स का बेहतरीन विकल्प
— खीरा ऐसे बनाता है जवां
Nature botox: जानिए फ्रोजन खीरा कितने काम का, दूर करेगा चेहरे के रिंकल्स
खीरे की खूबियां तो आपको पता होंगी। त्वचा की सुंदरता को बनाए रखने के लिए लम्बे समय से खीरे का उपयोग होता आया है। त्वचा पर खीरे को लेकर कई तरह के एक्सपेरिमेंट भी होते आए हैं। हाल ही खीरे की चर्चा इसलिए भी हैं, क्योंकि एक अमरीकी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कैंडल ने ये दावा किया है कि फ्रोजन खीरा उनके लिए नेचुअल बोटॉक्स साबित हुआ है।
natural botox at home | Nature botox: जानिए फ्रोजन खीरा कितने काम का, दूर करेगा चेहरे के रिंकल्स – New Update
Credit : Rajasthan Patrika