नागौरPublished: Nov 25, 2023 12:15:03 pm
विधानसभा चुनाव 2023
महेन्द्र चौधरी ने परिवार सहित किया मतदान
– गैसावत, कलरू व किलक ने जल्दी डाला वोट
नागौर. मतदान करते प्रत्याशी
नागौर. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने के लिए उम्मीदवारों ने भी इंतजार नहीं किया। अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर मतदान करने पहुंचे। कोई अकेला ही पहुंचा तो किसी ने परिवार सहित जाकर मतदान किया। मतदान करने के बाद वहां मौजूद लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा मतदान की स्थिति आदि के बार में जानकारी ली।
जायल से कांग्रेस प्रत्याशी मंजु मेघवाल, डेगाना के भाजपा प्रत्याशी अजयसिंह किलक, मकराना से कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर हुौन गैसावत, मेडता से भाजपा प्रत्याशी लक्क्ष्मण कलरू, डीडवाना से निर्दलीय प्रत्याशी युनूस खान व नावां से कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र चौधरी ने सुबह दस बजे से पहले पहुंचकर मतदान किया।
Nagaur District: Candidates voted enthusiastically for democracy | नागौर जिला: प्रत्याशियों ने उत्साह से किया लोकतंत्र के लिए मतदान – New Update
Credit : Rajasthan Patrika