कोटाPublished: Oct 26, 2023 07:18:18 pm
कोटा राष्ट्रीय दशहरा मेला में गुरुवार से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विजयश्री रंगमंच पर 1 नवम्बर को मुशायरा कार्यक्रम, 2 नवम्बर को भोजपुरी कार्यक्रम, 3 नवम्बर को सिने संध्या, 4 नवम्बर को कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
कोटा राष्ट्रीय दशहरा मेला में गुरुवार से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कोटा राष्ट्रीय दशहरा मेला में 27 अक्टूबर को विजयश्री रंगमंच पर शाम साढ़े सात बजे मूंछ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके बाद रात्रि साढ़े 8 बजे से पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 28 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से श्रीराम रंगमंच प्रांगण में अखिल भारतीय वुशू प्रतियोगिता शुरू होगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। शाम साढ़े 7 बजे हत्था माला प्रतियोगिता और रात साढ़े 8 बजे भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
Mushaira, Kavi Sammelan, bollywood night final for kota Dussehra fair | दशहरा मेले में मूंछ प्रतियोगिता, कव्वाली मुकाबला, मुशायरा, कवि सम्मेलन, सिने संध्या – New Update
Credit : Rajasthan Patrika