श्री गंगानगरPublished: Feb 15, 2024 03:34:26 am
गांव में मंगलवार देर रात घर में सो रहे एक परिवार पर अज्ञात हमलावरों ने हमला बोल दिया। इसमें पिता मां व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें निजी वाहन में घड़साना ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया जिनका बीकानेर के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
सो रहे परिवार पर कातिलाना हमला,आरोपी फरार
सो रहे परिवार पर कातिलाना हमला,आरोपी फरार
लूणियां (अनूपगढ़). गांव में मंगलवार देर रात घर में सो रहे एक परिवार पर अज्ञात हमलावरों ने हमला बोल दिया। इसमें पिता मां व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें निजी वाहन में घड़साना ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया जिनका बीकानेर के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। परिवार के गोपी राम ने बताया कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर हरियाणा से आए करीब 5 से 7 लोगों ने अचानक रात 10 बजे सो रहे परिवार पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए। गोपी राम ने बताया कि मंगलवार को दिन में किसी बात को लेकर विजय नामक युवक से बंसीलाल की बहस हुई थी। इसकी सूचना पुलिस में सूचना भी दी गई थी। पुलिस अधिकारी राम सिंह मंगलवार शाम को जांच के लिए पहुंचे तो युवक मौके पर नहीं मिला ——————————-
–यह था मामला–
गोपी राम ने बताया कि एक वर्ष पहले नरमा चुगाई को लेकर रुपए के लेनदेन के कारण विजय व बंसीलाल में आपस में बहस हो गई थी। इसके चलते आरोपी परिवार से रंजिश रखने लगे थे। मंगलवार को भी दिन में युवक विजय कुमार ने बहस भी की और उसने शाम का देख लेने की धमकी थी। इसके बाद रात को हमला हो गया।
Murderous attack on sleeping family, accused absconding | सो रहे परिवार पर कातिलाना हमला,आरोपी फरार – New Update
Credit : Rajasthan Patrika