बीकानेरPublished: Oct 19, 2023 03:32:28 am
चोरों ने जेएनवीसी थाना और पांचू थाना इलाके में एक-एक घर को निशाना बनाया। चोर दोनों घरों से लाखों रुपए के जेवर व नकदी चुरा ले गए। पीडि़तों ने संबंधित थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
दूध लेने गई मां, बच्चे घर में सो रहे थे, चोर कर गए घर साफ
जिले में चोरों ने आतंक मचा रखा है। हर दिन घर-दुकान को निशाना बना रहे हैं। पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व गश्त व्यवस्था के दावे का खुलेआम मखौल उड़ा रहे हैं। चोरों ने जेएनवीसी थाना और पांचू थाना इलाके में एक-एक घर को निशाना बनाया। चोर दोनों घरों से लाखों रुपए के जेवर व नकदी चुरा ले गए। पीडि़तों ने संबंधित थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
Mother Went To Dairy, Children Were Sleeping, Thieves Rock | दूध लेने गई मां, बच्चे घर में सो रहे थे, चोर कर गए घर साफ – New Update
Credit : Rajasthan Patrika