जोधपुरPublished: Jan 02, 2024 06:02:43 pm
Miscreants In SUV Loot Rs 10 Lakhs : जोधपुर। एक रिटेल चैन के कलेक्शन बॉय से दिनदहाड़े 10 लाख रुपए से अधिक का लूट का मामला सामने आया है। कलेक्शन बॉय का एसयूवी में पीछा कर रहे आरोपियों ने खतरनाक पुलिया के नीचे रेलवे स्टेडियम के पास बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद बाइक सवार कलेक्शन बॉय के सिर व पांव पर सरिए से वारकर पैसों से भरा बैग लेकर बोलेरो में भाग गए।
Miscreants In SUV Loot Rs 10 Lakhs : जोधपुर। एक रिटेल चैन के कलेक्शन बॉय से दिनदहाड़े 10 लाख रुपए से अधिक का लूट का मामला सामने आया है। कलेक्शन बॉय का एसयूवी में पीछा कर रहे आरोपियों ने खतरनाक पुलिया के नीचे रेलवे स्टेडियम के पास बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद बाइक सवार कलेक्शन बॉय के सिर व पांव पर सरिए से वारकर पैसों से भरा बैग लेकर बोलेरो में भाग गए। यह इलाका पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के पूर्वी और पश्चिमी दोनों जिलों के बॉर्डर पर पड़ता है। दोनों जिलों की पुलिस आरोपियों की तलाश करती रही। नाकाबंदी में भगत की कोठी के पास एक बोलेरो पकड़ी, लेकिन इसमें जालोर जिले के आहोर थाने का प्राण हमले का आरोपी पकड़ा गया। फिलहाल एडीसीपी नाजिम अली के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश जारी है।
Miscreants in SUV loot Rs 10 lakh from collection boy in filmy style | एसयूवी सवार बदमाशों ने कलेक्शन बॉय से फिल्मी स्टाइल में लूटे 10 लाख रुपए – New Update
Credit : Rajasthan Patrika