जयपुरPublished: Oct 23, 2023 12:11:17 am
कार्डियक सर्जरी में एक महत्वपूर्ण प्रगति
अहमदाबाद. मारेंगो सीआईएमएस अस्पताल ने एशिया में पहला रक्तहीन हृदय प्रत्यारोपण कर हृदय प्रत्यारोपण में एक महत्वपूर्ण प्रगति की है। यह शल्य चिकित्सा प्रक्रिया लक्ष्य-निर्देशित रक्तस्राव प्रबंधन के एक प्रोटोकॉल की शुरुआत करती है जिससे आधान-मुक्त हृदय प्रत्यारोपण होता है। हार्ट ट्रांसप्लांट प्रोग्राम के निदेशक डॉ. धीरेन शाह, हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. धवल नाइक, कार्डियोथोरेसिक एनेस्थेटिस्ट डॉ. निरेन भावसार, और मारेंगो सीआईएमएस अस्पताल अहमदाबाद में हार्ट ट्रांसप्लांट एनेस्थेटिस्ट और इंटेंसिविस्ट डॉ. चिंतन सेठ ने परिणामों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए टीम का नेतृत्व किया।
Maringo cims: The first bloodless heart transplant in Asia | मारेंगो सिम्स: एशिया में पहला रक्तहीन हृदय प्रत्यारोपण – New Update
Credit : Rajasthan Patrika