जैसलमेरPublished: Dec 02, 2023 01:06:11 pm
– नए विधायक से जुड़ी हैं कई उम्मीदें और अपेक्षाएं
– क्षेत्र में विकास का सूरज भी उगने को बेताब
जैसलमेर क्षेत्र में कई विकट समस्याएं अब भी मौजूद
16वीं विधानसभा चुनाव के नतीजे आगामी रविवार को सामने आने वाले हैं और इसके साथ जैसलमेर को जहां नया विधायक मिलेगा वहीं कुछ दिनों बाद राजस्थान सूबे में नई सरकार का गठन भी हो जाएगा। ऐतिहासिक शहर जैसलमेर और सीमांत जिले के बाशिंदों को अपने भावी विधायक से कई उम्मीदें हैं। कई विकट समस्याएं आज भी इस मरुस्थलीय क्षेत्र में व्याप्त हैं, जिनके समाधान की आस भी नए विधायक और नई सरकार से जुड़ी हुई है। नए विधायक से सैकड़ों साल पुरानी संस्कृति को सहेजे सीमावर्ती जैसलमेर क्षेत्र को बहुतेरी उम्मीदें हैं। अब उन पर यह दारोमदार भी रहेगा कि वे इस क्षेत्र की उम्मीदों को परवान चढ़ाने में अपनी महत्ती भूमिका अदा करें।
Many serious problems still exist in Jaisalmer area. | जैसलमेर क्षेत्र में कई विकट समस्याएं अब भी मौजूद – New Update
Credit : Rajasthan Patrika