मानवेंद्र सिंह एक्सीडेंट का सीसीटीवी आया सामने
पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल की कार के हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। 23 सेकंड के इस वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ है। वीडियो देखकर संभावना जताई जा रही है कि कार चालाक को झपकी आने से कार असंतुलित हुई और इस भीषण सड़क हादसे का शिकार हुई। हालांकि वीडियो फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, वीडियो में देखकर कार की रफ़्तार का भी अंदाज़ा भी लगाया जा सकता है।
गौरतलब है कि पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली से जयपुर लौट रहे थे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के बीच रास्ते में नौगांवा क्षेत्र के गांव खुशपुरी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर एक डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण और दर्दनाक सड़क हादसे में मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मानवेंद्र सिंह और उनके बेटे हमीर सिंह और उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को अलवर स्थित नज़दीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां सबहिए घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
Manvendra Chitra Singh Car Accident CCTV Footage LIVE VIDEO | Manvendra Chitra Car Accident CCTV LIVE VIDEO : देखें कैसे हुआ भीषण सड़क हादसा? – New Update
Credit : Rajasthan Patrika