जोधपुरPublished: Oct 20, 2023 12:08:26 am
– जलाशय के पास मौजूद युवक ने पानी में कूदकर युवक को निकाला, लेकिन जान नहीं बची
– हादसा अथवा आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
मां को गेट के पास बिठाकर घूमने निकला युवक नागादड़ी में डूबा
जोधपुर।
मण्डोर उद्यान में प्रसिद्ध जलाशय नागादड़ी में गुरुवार को एक युवक डूब गया। वहां मौजूद एक अन्य युवक ने जान की परवाह किए बगैर पानी में कूदकर उसे बाहर निकाला और महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया, लेकिन युवक की जान नहीं बच पाई।
मण्डोर थानाधिकारी विक्रमसिंह ने बताया कि दल्ले खां की चक्की सर्कल के अंदर सिलावटों की मस्जिद के पास निवासी रईस 23 पुत्र शाकिर दोपहर में अपनी वृद्ध मां के साथ मण्डोर उद्यान आया। वृद्धावस्था के चलते उसने मां को टिकट काउंटर के पास ही बिठाया और खुद घूमने के लिए उद्यान में चला गया। वह नागादड़ी के पास पहुंचा, जहां अचानक वह पानी में गिर गया। जलाशय के पास मौजूद नयापुरा चोखां निवासी गणेश सोलंकी ने उसे डूबते देखा तो तुरंत ही पानी में छलांग लगा ली। कुछ देर की मशक्कत के बाद उसने रईस को ढूंढ लिया और बाहर निकाला। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उलटा लेटाकर पानी निकाला गया। सांसें चलने की वजह से युवक को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजन को सूचित कर शव मोर्चरी में रखवाया है। संभवत: शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत हादसा है या उसने आत्महत्या की है इस संबंध में जांच की जा रही है। मृतक ने बी.कॉम कर रखी और बेरोजगार था। उसने कुछ समय तक अस्थाई तौर पर बिजली विभाग में काम किया था।
Man was drowned in nagadari after hi sit his mother at main gate | मां को गेट के पास बिठाकर घूमने निकला युवक नागादड़ी में डूबा – New Update
Credit : Rajasthan Patrika