धौलपुरPublished: Feb 17, 2024 06:24:44 pm
– शहर में कोतवाल व निहालगंज थाना प्रभारी का स्थानांतर
Dholpur police news: धौलपुर. रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने रेंज में पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें २१ सीआई शामिल हैं। जबकि ३७ उपनिरीक्षक भी शामिल हैं। सरकार के आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण के बाद ही रेंज में भी बदलाव हो गया। जारी सूची सीआई शिवलहरी मीना गंगापुरसिटी से धौलपुर, प्रवेन्द्र रावत सवाईमाधोपुर से धौलपुर, दिनेश कुमार सवाईमाधोपुर से धौलपुर, बृजेन्द्र सिंह करौली से धौलपुर, रामरूप मीना करौली से धौलपुर को धौलपुर जिला भेजा है। जबकि बाड़ी थाना प्रभारी सीआई लक्ष्मण सिंह का तबादला सवाईमाधोपुर, धौलपुर शहर के निहालगंज थाना प्रभारी भोजाराम जाट को गंगापुरसिटी, कोतवाली प्रभारी रामकिशन यादव को करौली, मनियां थाना प्रभारी अनिल जसौरिया को भरतपुर, सीआई गिर्राज प्रसाद को करौली स्थानांतरण किया है।
Major reshuffle in Dholpur police fleet, CI-SI transferred in the rang | धौलपुर पुलिस के बेड़े में भारी फेरबदल, रेंज में सीआई-एसआई के हुए तबादले – New Update
Credit : Rajasthan Patrika