जयपुरPublished: Oct 27, 2023 02:50:18 pm
Jaipur News: दुकान में आग लगने के कारण लाखों रुपए के पटाखे जलकर नष्ट हो गए थे।
demo
Jaipur News: कानोता थाना इलाके के रीको एरिया स्थित पीवीसाी पाइप बनाने वाली पोलिमार्क इंडस्टीच फेक्ट्री में देर रात अचानक आग लग गई। आग से फेक्ट्री में रखा प्लास्टिक के पाइप व अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग से करीब 50 लाख का नुकसान होने की संभावना है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि आग की लपटों ने कुछ ही देर में पूरी फेक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया और फेक्ट्री धूं.धूँ कर जल उठी।
Major fire in PVC pipe factory, loss worth lakhs | पीवीसी पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान – New Update
Credit : Rajasthan Patrika