CM भजनलाल पर चढ़ा होली का रंग, बोले- 4 जून को भी मनाई जाएगी होली…राठौड़ ने भी खेली होली
जाट राजनीति का केंद्र नागौर
नागौर परंपरागत रूप से जाट राजनीति का प्रमुख गढ़ माना जाता है। नागौर के जातिगत समीकरण पर गौर करें तो नागौर में जाट सर्वाधिक हैं। उसके बाद मुस्लिम मतदाताओं की तादाद है। इसके अलावा राजपूत, एससी और मूल ओबीसी के मतदाता भी अच्छी खासी तादाद में हैं।
राजस्थान में कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर हुए लीक! सबूत जुटा रही एसओजी
मिर्धा परिवार का है दबदबा
नागौर लोकसभा सीट पर मिर्धा परिवार का लंबे समय तक वर्चस्व रहा है। नाथूराम मिर्धा परिवार जाट समुदाय से ताल्लुक रखता हैं, जिसका जाट समाज में बड़ा दबदबा माना जाता है। नागौर से सर्वाधिक बार सांसद बनने का रिकॉर्ड पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता नाथूराम मिर्धा के नाम है, जिन्होंने नागौर से छह बार जीत दर्ज की थी।
राजस्थान BJP की दूसरी लिस्ट में नए चेहरों के बीच सबसे अधिक चर्चा में मंजू शर्मा
Loksabha Election: हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा में तीसरी बार होगी टक्कर…जानें कौन-किस पर भारी | Jyoti Mirdha and Hanuman Beniwal face to face for the third time – New Update
Credit : Rajasthan Patrika