जानकारी के मुताबिक दौसा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और कैलाश चंद मीणा व जयपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रामावतार सांवरिया ने शनिवार को नामांकन वापस ले लिया है। इससे पहले शुक्रवार को चूरू से निर्दलीय प्रत्याशी बंशीलाल ने नामांकन वापस लिया था। वहीं, गुरुवार को जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से राजस्थान राज पार्टी के प्रत्याशी दुलीचंद सैनी और निर्दलीय महिला प्रत्याशी प्रेम मीणा ने नाम वापस लिया था।
अब 118 प्रत्याशी चुनावी रण में
पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 124 प्रत्याशियों मैदान में थे। लेकिन, अब 6 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद कुल 118 प्रत्याशी रण में रह गए हैं। अब गंगानगर में 9, बीकानेर में 9, चूरू में 13, झुंझुनूं में 8, सीकर में 16, जयपुर ग्रामीण में 15, जयपुर में 13, अलवर में 10, भरतपुर में 6, करौली-धौलपुर में 4, दौसा में 5 और नागौर में 10 प्रत्याशी मैदान में है।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव की ऐतिहासिक हार, जिसकी देशभर में हुई थी चर्चा, जानिए…
पहले चरण में इन सीटों पर होगा चुनाव
बता दे कि पहले चरण में जयपुर, सीकर, चूरू, जयपुर ग्रामीण, नागौर, भरतपुर, गंगानगर, झुंझुनूं, अलवर, बीकानेर, करौली-धौलपुर और दौसा लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा और मतगणना 4 जून को होगी। इन 12 लोकसभा में कुल 2 करोड़ 54 लाख 29 हजार 610 वोटर्स हैं, जिनमें पहले चरण के लिए 2 करोड़ 54 लाख 29 हजार 610 मतदाता हैं, जिनमें से 1.20 करोड़ से अधिक महिलाएं हैं। सबसे अधिक 22,87,350 मतदाता जयपुर लोकसभा क्षेत्र में हैं, जबकि दौसा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 18,99,304 मतदाता हैं।
Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर 118 प्रत्याशी मैदान में, 6 नेताओं ने छोड़ा चुनावी रण | Lok Sabha Elections 2024 : till now 6 candidates have withdrawn their names in Rajasthan – New Update
Credit : Rajasthan Patrika