7 आईईडी (बम) जब्त किए गए
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, राज्य पुलिस ने अब तक 804 अवैध हथियार, 372 गोलियां, 1,268 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 7 आईईडी (बम) जब्त किए हैं। एक अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री पर भी छापे की कार्रवाई की गई है।
लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस को बड़ा झटका, राजस्थान के एक बड़े दिग्गज नेता भाजपा में शामिल
1,692 हथियार लाइसेंस निरस्त
प्रवीण गुप्ता के अनुसार, राज्य पुलिस ने प्रदेशभर में कुल 1,62,777 लाइसेंसशुदा हथियारों में से 1,53,459 को विभिन्न पुलिस थानों में जमा करवाया गया है। 1,692 हथियारों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं तथा 46 हथियारों को जब्त किया गया है।
प्रदेश में कुल 1.13 लाख से अधिक लोग पाबन्द
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने 36,247 लोगों को अपराध प्रक्रिया संहिता की धाराओं 107, 108, 110 एवं 151 आदि के तहत पाबंद किया है। इसी प्रकार, 77,108 लोगों को संहिता की उक्त धाराओं के साथ ही 109 और 116(3) धाराओं के तहत पाबंद किया है। इस अवधि में 1,621 लोगों को विभिन्न अपराधों के विषय में नोटिस भी जारी किए हैं।
राज्यभर में कुल 3,781 सतर्कता दल सक्रिय
प्रवीण गुप्ता के अनुसार, राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में कुल 1,400 ढाणियों को संवेदनशील आबादी और 4,321 व्यक्तियों को गड़बड़ी फैलाने वाले संदिग्ध लोगों के रूप में चिन्हित किया है। साथ ही, राजस्थान में 229 अन्त:राज्य और 297 अंतरराज्यीय पुलिस नाके लगाए गए हैं। स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रलोभन तथा धन-बल रहित चुनाव के लिए राज्यभर में कुल 3,781 सतर्कता दल भी सक्रिय हैं।
जयपुर में घर-जमीन खरीदना हुआ महंगा, DLC की दरों में 10 फीसद की हुई बढ़ोतरी, नई दरें आज से लागू
Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में 1.53 लाख लाइसेंसी हथियार जमा, 1,692 के लाइसेंस निरस्त | Lok Sabha Election 2024 Rajasthan 1.53 lakh Licensed Weapons Deposited 1,692 Licenses Canceled – New Update
Credit : Rajasthan Patrika