जयपुरPublished: Oct 22, 2023 10:54:29 am
नाहरगढ़ जैविक उद्यान से खुशखबरी है। गुजरात के शक्कर बाग जू से एक और बब्बर शेर-शेरनी का जोड़ा लेकर वन विभाग की टीम शनिवार को देर रात जयपुर पहुंची।
जयपुर। नाहरगढ़ जैविक उद्यान से खुशखबरी है। गुजरात के शक्कर बाग जू से एक और बब्बर शेर-शेरनी का जोड़ा लेकर वन विभाग की टीम शनिवार को देर रात जयपुर पहुंची। इस जोड़े को लॉयन सफारी में रखा जाएगा। जहां सैलानी इनका दीदार कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार नाहरगढ़ जैविक उद्यान से वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर के नेतृत्व में टीम गुजरात के जू से एशियाटिक बब्बर शेर- शेरनी का जोड़ा लेने टीम नाहरगढ़ जैविक उद्यान से मंगलवार को सुबह रवाना हुई थी।
Lions And Lionesses Of Gujarat Come To Nahargarh Biological Park In Jaipur | नाहरगढ़ जैविक उद्यान में आए नए मेहमान…गूंजेगी गुजरात के शेर-शेरनी की दहाड़ – New Update
Credit : Rajasthan Patrika