बूंदीPublished: Jan 29, 2024 07:24:13 am
Bundi News : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने वर्तमान भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा की ढीली व अनुभवहीन पर्ची सरकार है। दिल्ली से जब तक पर्ची नहीं आती तब तक कुछ काम नहीं करती है।
Bundi News : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने वर्तमान भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा की ढीली व अनुभवहीन पर्ची सरकार है। दिल्ली से जब तक पर्ची नहीं आती तब तक कुछ काम नहीं करती है। रोज नए-नए फैसले होते हैं, फिर उनमें संशोधन होते हैं। जितनी भी लिस्ट आती है, उनमें अगले दिन संशोधन होते हैं। जूली रविवार को पूर्व मंत्री अशोक चांदना के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने बूंदी आए थे। उन्होंने कहा कि मंत्री विधानसभा में जवाब तक नहीं दे पा रहे हैं। इनको सरकार चलाने का अनुभव नहीं है। इन्हें यह पता नहीं है कि विधानसभा में कैसे और क्या बोला जाए। केवल जय श्री राम का नारा लगाकर बचने का प्रयास कर रहे हैं।
Leader of Opposition Tikaram Julie latest statement about rajasthan BJP government. | Rajasthan News : टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर कसा ऐसा तंज, जानें क्या कहा? – New Update
Credit : Rajasthan Patrika