कोटा में आत्महत्या की तैयारी कर चुका युवक की जान पुलिस बचाने में कामयाब रही है। युवक आत्महत्या की तैयारी लगभग कर चुका था। इससे पहले काफी मशक्कत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सुसाइड करने से बचा लिया।
कोटा से एक और आत्महत्या की खबर आती… इससे पहले पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक की जान बचा ली है। बताया जा रहा है कि युवक आत्महत्या की तैयारी लगभग कर चुका था। इससे पहले काफी मशक्कत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सुसाइड करने से बचा लिया। मशक्कत क्यों करना पड़ा यह आप आगे पढ़कर समझेंगे। इस मामले में कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि काफी प्रयास रहे लेकिन सुकून है कि छात्रा को सुसाइड करने से बचा लिया गया। उन्होंने कहा कि यूपी में हुए एक सुसाइड केस की जांच के दौरान इनपुट मिला था कि कोटा में भी एक छात्र ऐसा कदम उठा सकता है।
Kota police saved student life before committing suicide | कोटा: आत्महत्या करने की तैयारी में था छात्र…इससे पहले पहुंची पुलिस, ऐसे बचाई गई युवक की जान – New Update
Credit : Rajasthan Patrika