कोटाPublished: Oct 24, 2023 10:24:09 pm
पूर्व राजपरिवार के सदस्य इज्यराजसिंह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शहरवासियों से मुलाकात कर विजयादशमी पर शुभकामनाएं दीं
कोटा गढ़ पैलेस में सजा दरीखाना, झलका राजसी वैभव
कोटा. विजयादशमी पर्व के अवसर पर गढ़ पैलेस में रियासतकालीन दरीखाना सजाया गया। यहां राजसी वैभव झलक उठा। दरीखाने में कोटा के पूर्व राजपरिवार के सदस्य इज्यराजसिंह, कुमार जयदेव, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, हाड़ौती के पूर्व ठिकानों के प्रतिनिधि परम्परागत वेशभूषा में मौजूद रहे। पूर्व राजपरिवार के सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठजनों से हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया और विजयादशमी पर शुभकामनाएं दी। लोगों ने परम्पराओं के अनुसार उनका दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
Kota Dussehra Fair, Kota National Dussehra Fair, Dussehra Fair 2023, K | कोटा गढ़ पैलेस में सजा दरीखाना, झलका राजसी वैभव – New Update
Credit : Rajasthan Patrika