श्री गंगानगरPublished: Nov 21, 2023 01:54:23 am
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने सोमवार को अनूपगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित किया। चुनावी सभा में जनता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े की जुबान फिसल गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारी पार्टी में इंदिरा जैसी महान नेता ने अपनी जान कुर्बान की।
खडग़े की फिसली जुबान…कहा राहुल ने देश की एकता के लिए दी जान
अनूपगढ़ . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने सोमवार को अनूपगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित किया। चुनावी सभा में जनता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े की जुबान फिसल गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारी पार्टी में इंदिरा जैसी महान नेता ने अपनी जान कुर्बान की। इसके उन्होंने कहा कि राहुल जैसे नेता ने अपनी जान देश की एकता के लिए दी। हालांकि इसी दौरान मंच पर बैठे अन्य नेताओं में से किसी ने उन्हें गलती का अहसास करवाया तो उन्होंने गलती सुधारते हुए राजीव गांधी का नाम लिया। सभा में रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता भी पहुंचे। खडग़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को रेलवे में कैंटीन लगाने वाला बताकर लोगों की सहानुभूति लेना चाहते हैं। उन्होंनें नरेंद्र मोदी के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार आई है,भ्रष्टाचार बढ़ गया है। उन्होंने केंद्र सरकार को झूठों और ढोंगियों की सरकार कहा। साथ ही जनता से सवाल किया कि क्या 15-15 लाख रुपए उनके खाते आए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिए, जब चुनाव सिर पर आए तो 200 रुपए कम कर दिए।
Kharge’s tongue slipped…said Rahul gave his life for the unity of th | खडग़े की फिसली जुबान…कहा राहुल ने देश की एकता के लिए दी जान – New Update
Credit : Rajasthan Patrika