बारांPublished: Jan 19, 2024 10:44:50 pm
खांखरा के प्रगतिशील किसान बेर की खेती कर कमा रहे हैं मुनाफा, परंपरागत खेती को छोड़ किया नवाचार तो बढ़ गई आमदनी
खेती-किसानी में नवाचार : जिले में यहां है कश्मीरी एपल बेर और थाई ग्रीन एपल की बहार
केलवाड़ा क्षेत्र में इन दिनों कश्मीरी एपल बैर, थाई ग्रीन एपल बैर की सुगंध से न केवल बगीचे महकने लगे हैं, बल्कि इनकी मिठास भी लोगों को जमकर पसंद आ रही है। इन दिनों बगीचों में एपल बैर व थाई ग्रीन से पौधे लदे हुए हैं, इनकी मिठास और स्वाद का मजा गांव से लेकर संभाग के लोग उठा रहे हैं। अकाल पडऩे से पहले खांकरा गणेशपुरा,लक्ष्मीपुरा जैसवा गांव क्षेत्र के पंजाब के नाम से जाना जाता था। यहां नदियों का पर्याप्त पानी था। ऐसे में लोग धान तथा गन्ने की पैदावार करते थे। अकाल के बाद लगातार जलस्तर गिरता गया। इसके कारण अधिकतर भूमि बंजर हो गई। पानी की कमी के कारण फसल भी नहीं हो पा रही थी। ऐसे में खाकरा गांव के प्रगतिशील किसानों ने यूट््यूब के माध्यम से नवाचार की ओर कदम बढ़ाया।
Kashmiri Apple Plum, Thai Green Apple, Progressive Farmer, Farming | खेती-किसानी में नवाचार : जिले में यहां है कश्मीरी एपल बेर और थाई ग्रीन एपल की बहार – New Update
Credit : Rajasthan Patrika