भरतपुरPublished: Jan 13, 2024 08:38:36 am
कनकांचल पर्वत की रक्षार्थ प्राणों की आहूति देने वाले बाबा विजयदास का सपना आज भी अधूरा है। खनन माफिया कनकांचल पर्वत के कुछ हिस्सों में अब भी बेखौफ अवैध खनन कर रहा है।
अमित शर्मा
कनकांचल पर्वत की रक्षार्थ प्राणों की आहूति देने वाले बाबा विजयदास का सपना आज भी अधूरा है। खनन माफिया कनकांचल पर्वत के कुछ हिस्सों में अब भी बेखौफ अवैध खनन कर रहा है। सीकरी व कैथवाड़ा के खेड़ा, बासौली, ओलंदा, ककराला के ब्रज क्षेत्र की संरक्षित पहाडि़यों पर अवैध खनन हो रहा है। पिछले कुछ दिन से माफिया ब्रज के आदिबद्री, कनकांचल, स्वर्णागिरी आदि पर्वतों के संरक्षित वन क्षेत्र पर भारी मात्रा में खनन कर रहा है। डीग जिले में अवैध खनन के मामले में राजस्थान पत्रिका ने पूरे मामले की पड़ताल की तो यही सच निकल कर सामने आया।
Kankanchal Mountain: Illegal mining has not stopped for one and a half years | न खनन माफिया रुका, न जागे अफसर, एक संते दे चुके हैं जान – New Update
Credit : Rajasthan Patrika