उदयपुरPublished: Feb 10, 2024 10:42:18 pm
बस एक कॉल करो आएनटी के अस्पतालों में तैयार मिलेगी डॉक्टर्स टीम
उदयपुर जिले व बाहर से आने वाले मरीजों को दलालों के चंगुल से बचाने व समय पर तत्काल उपचार देने के लिए अब महज एक कॉल पर अस्पताल की टीम तैयार मिलेगी। यह सुविधा तब मिल पाएगी, जब मरीज को रेफर करते ही संबंधित अस्पताल के चिकित्सक या स्टाफ आरएनटी के कंट्रोल रूम पर कॉल करेंगे। इसमें वे मरीज की हिस्ट्री के साथ ही वहां से रवानगी व यहां पहुंचने का संभावित समय बताएंगे। कंट्रोल रूम पर लगी टीम हिस्ट्री के आधार पर संबंधित विभाग के नोडल ऑफिसर या सुपरवाइजर को कॉल कर सूचना देगी तथा मरीज के आने का संभावित समय बताएगी। मरीज के यहां पहुंचते ही चिकित्सक पहले से उपचार के लिए तैयार रहेंगे। क्विक रेस्पॉन्स से मरीज की जान भी बचाई जा सकेगी।
इसके अलावा अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान भी मरीज व परिजनों को किसी भी तरह की शिकायत, समस्या है तो वे वार्ड के बाहर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर कंट्रोल रूम पर ऑनलाइन शिकायत कर सकेगा। इस समस्या का महज आधे घंटे में निस्तारण किया जाएगा। निस्तारण नहीं होने तक यह शिकायत सिस्टम पर शो करती रहेगी। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद भी मरीज व तीमारदार को कंट्रोल रूम से कॉल कर अस्पताल की सेवाओं का फीडबैक पूछा जाएगा। इसमें अच्छा व खराब, जो भी फीडबैक मिलेगा उसके आधार पर सेवाओं में सुधार किया जाएगा। इस तरह की व्यवस्था लागू करने वाला आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्रदेश का पहला मेडिकल कॉलेज होगा।
—
ये अस्पताल जुड़ेंगे
यह व्यवस्था आरएनटी के अधीन समस्त छह अस्पताल पर लागू होगी। इनमें महाराणा भूपाल चिकित्सालय, सुपर स्पेशियलिटी, बड़ी स्थित टीबी चिकित्सालय, हिरण मगरी व अम्बामाता सेटेलाइट हॉस्पिटल, राजकीय पन्नाधाय जनाना चिकित्सालय शामिल हैं।
ट्रेंडिंग वीडियो
यह खबरें भी पढ़ें
मल्टीमीडिया
Just make a call, you will get ready team of doctors in NT hospitals. | बस एक कॉल करो आएनटी के अस्पतालों में तैयार मिलेगी डॉक्टर्स टीम – New Update
Credit : Rajasthan Patrika