जयपुरPublished: Dec 10, 2023 09:55:07 am
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एक जनवरी से दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में सिर्फ इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-6 बसों का ही संचालन करने के आदेश दिए हैं।
Delhi Premium Bus: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एक जनवरी से दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में सिर्फ इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-6 बसों का ही संचालन करने के आदेश दिए हैं। साथ ही ऑल इंडिया परमिट की बसों को भी अनुमति मिल गई है। ऐसे में रोडवेज बसों के लिए जयपुर से दिल्ली का सफर साफ हो गया है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने अब जयपुर से दिल्ली के लिए ऑल इंंडिया परमिट की बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है। निगम ने 20 बसों को चलाने की तैयारी कर ली है।
Journey From Jaipur To Delhi Is Clear, Now Roadways Will Run All India Permit Buses | Delhi Premium Bus: जयपुर से दिल्ली का सफर साफ, अब रोडवेज चलाएगा ऑल इंडिया परमिट की बसें – New Update
Credit : Rajasthan Patrika