जयपुरPublished: Dec 23, 2023 02:06:03 am
राजधानी के बिड़ला ऑडिटोरियम में शुक्रवार से शुरू हुए संयुक्त पावर गेम्स के पहले दिन सोनू, भारत, जोगेन्द्र और नितेश ने जीते बैक स्क्वैट स्पर्धा के खिताब जीता।
संयुक्त पावर गेम्स : सोनू, भारत, जोगेंद्र और नितेश विजेता
जयपुर. राजधानी के बिड़ला ऑडिटोरियम में शुक्रवार से शुरू हुए संयुक्त पावर गेम्स के पहले दिन सोनू, भारत, जोगेन्द्र और नितेश ने जीते बैक स्क्वैट स्पर्धा के खिताब जीता। राजस्थान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव और आयोजन सचिव संजेश अग्रवाल के अनुसार पहली बार पावरलिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग और आर्म रेसलिंग की स्पर्धाओं का एक साथ आयोजन हो रहा है। बैक स्क्वैट के 0-59 वजन वर्ग में सोनू विजेता और राहुल शर्मा उपविजेता रहे, वहीं 59-74 किग्रा वर्ग में भारत भूषण और तुषार पलारिया, 74-93 किग्रा में नितेश रावत और आवेज खान तथा 93 किग्रा से अधिक भार वर्ग में जोगेन्द्र कुमार और हरदीप सिंह क्रमश: विजेता और उपविजेता रहे। इससे पहले पूर्व पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने तीन दिवसीय खेलों का उद्घाटन किया। शुक्रवार को ही आर्म रेसलिंग की स्पर्धाएं भी शुरू हुई वहीं बॉडीबिल्डिंग स्पद्र्धा के खिलाडिय़ों का वजन लिया गया। इस तरह की प्रतियोगिता गुलाबीनगरी में पहली बार हो रही है जिसमें एक साथ तीन इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं।
Joint Power Games: Sonu, Bharat, Jogendra and Nitesh winners | संयुक्त पावर गेम्स : सोनू, भारत, जोगेंद्र और नितेश विजेता – New Update
Credit : Rajasthan Patrika