धौलपुरPublished: Jan 28, 2024 06:31:42 pm
– जांच के बाद मौके से ही जयपुर भेजी रिपोर्ट
– आरएमआरएस में एक करोड़ राशि बचने पर दिखे नाखुश
dholpur, बाड़ी. प्रदेश सरकार की ओर से चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने को लेकर विभिन्न सामान्य चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया जा रहा है। जिससे अव्यवस्थाओं को दूर किया जा सके। चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक सुनील सिंह ने बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। उनके साथ वरिष्ठ चिकित्सक सुभाष कुलिया भी उपस्थित रहे।
Joint Director expressed displeasure over hospital arrangements during | संयुक्त निदेशक ने निरीक्षण में अस्पताल की व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी – New Update
Credit : Rajasthan Patrika