जयपुरPublished: Feb 02, 2024 01:33:45 pm
फ्रंट लॉन में क्रिकेट द स्पिरिट ऑफ द गेम सेशन में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे अजय जडेजा ने पहले और आज की टीम और खिलाड़ियों में फर्क समझाते हुए यह बात कही।
Jaipur Literature Festival 2024 : क्रिकेट में कैप्टन का रोल पूरी तरह से बदल चुका है। आज एडमिनिस्ट्रेटर खेल को चला रहे हैं। खेल संबंधी शिक्षा, प्लानिंग ऐसी हो चुकी है कि कैप्टन को गलतियां करने की इजाजत नहीं होती। वह हमेशा पांच-पांच कोच से घिरा रहता है। वह खुद कोई फैसले नहीं ले पाता।
JLF 2024 Clarks Amer Hotel Jaipur Literature Festival Cricket Captain Administrator Ajay Jadeja | JLF 2024 : क्रिकेट में कैप्टन का रोल बदल चुका है: जडेजा – New Update
Credit : Rajasthan Patrika