चुरूPublished: Dec 11, 2023 04:35:46 pm
थाने से जीप चोरी होने की घटना सामने आई है। मामला हरियाणा के महेंद्रगढ जिले के कनीना थाने का है। घटना के मुताबिक 6 दिसम्बर को शहर की मोहता आईटीआई के पीछे रहने वाले पीड़ित दिनेश कुमार की जीप चोरी हो गई थी।
Demp Pic
सादुलपुर। थाने से जीप चोरी होने की घटना सामने आई है। मामला हरियाणा के महेंद्रगढ जिले के कनीना थाने का है। घटना के मुताबिक 6 दिसम्बर को शहर की मोहता आईटीआई के पीछे रहने वाले पीड़ित दिनेश कुमार की जीप चोरी हो गई थी। अगले दिन पीड़ित को किसी व्यक्ति का फोन आया कि मुझे किराए के लिए जीप की जरूरत है। इस पर पीड़ित ने कहा कि उसकी जीप चोरी हो गई है।
Jeep stolen from Rajasthan again stolen from Haryana police station | राजस्थान से चोरी हुई जीप को हरियाणा के थाने से चोर फिर ले उड़े – New Update
Credit : Rajasthan Patrika