जयपुरPublished: Jan 11, 2024 08:50:36 am
Jaipur Latest News : विद्याधर नगर थाना पुलिस ने किराए के मकान से कॉल सेंटर संचालित कर देशी-विदेशी नागरिकों से करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले चार लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया।
Jaipur Latest News : विद्याधर नगर थाना पुलिस ने किराए के मकान से कॉल सेंटर संचालित कर देशी-विदेशी नागरिकों से करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले चार लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों से करीब 15 करोड़ से अधिक लोगों के क्रेडिट/डेबिट डाटा, 2 करोड़ से अधिक लोगों लोगों के सोशल मीडिया के यूजरनेम, पासवर्ड व एक करोड़ से अधिक लोगों का आधार कार्ड डाटा मिला है। आरोपियों और उनके परिचितों के बैंक खातों में करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें छह दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
Jaipur Police big reveals 12th pass cyber thugs stole 15 crore ID passwords after watching videos from YouTube 4 arrested | Rajasthan News : 15 करोड़ लोगों का बैंकिंग डाटा चोरी, 12वीं पास साइबर ठग अरेस्ट, जयपुर पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा – New Update
Credit : Rajasthan Patrika