जयपुरPublished: Oct 18, 2023 09:34:12 pm
– बेखौफ साइकिल चोर
साइकिल चोरी कर ले जाने वाला
जयपुर. राजधानी में एक के बाद एक वारदात हो रही हैं। गंभीर वारदात में पुलिस भागदौड़ कर आरोपियों तक पहुंच जाती है, लेकिन साइकिल चोरी, मोबाइल लूट जैसी वारदात में पुलिस चोर-लुटेरों तक नहीं पहुंच पा रही। हालात तब है, जब वारदात सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद हो जाती है। बताते हैं कि साइकिल चोरी का मामला पुलिस की प्राथमिकता में नहीं होता है। कोई पीडि़त दर्ज करवाने जाता है तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं होती। मालवीय नगर क्षेत्र में रामनिवास का पुत्र ट्यूशन सेंटर गया था। वापस आया तो चोर उसकी साइकिल ले गया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोर कैद भी हो गया। वहीं, ज्योति नगर थाना क्षेत्र में शंकरलाल अग्रवाल के बेटे की साइकिल चोरी कर ले जाने वाला भी फुटेज में कैद हो गया, लेकिन चोर पकड़ में नहीं आए।
jaipur | सैकड़ों साइकिल हो रही चोरी, पकड़ में एक भी नहीं आ रही – New Update
Credit : Rajasthan Patrika