जयपुरPublished: Jan 21, 2024 10:45:23 pm
सूचना सहायक भर्ती परीक्षा: 6 लाख में सौदा तय किया
परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बनी एसआईटी के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 9530429258 पर मिली सूचना के आधार पर रविवार को सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में पहुंचा डमी अभ्यर्थी गिरफ्तार किया गया। जयपुर के हाथोज स्थित नवनिर्माण बाल निकेतन सैकण्डरी स्कूल में अभ्यर्थी विजय कुमार मीना की जगह प्रेम सिंह बिश्नोई परीक्षा दे रहा था। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सूचना पर एसओजी व कालवाड़ थाना पुलिस स्कूल में पहुंची और वहां परीक्षा दे रहे प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ के बाद कालवाड़ थानाधिकारी धर्म सिंह ने डमी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठाने वाले दलाल मुकेश कुमार मीना व मदनलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया। आरोपी मुकेश ने बताया कि उसे भी सूचना सहायक परीक्षा देनी थी और उसका सेंटर श्याम नगर स्थित एक स्कूल में आया था। आरोपी मुकेश ने खुद की जगह परीक्षा देने डमी अभ्यर्थी को भेजा था। डमी अभ्यर्थी उसकी जगह परीक्षा देकर चला गया। अब परीक्षा देकर जाने वाले डमी अभ्यर्थी की तलाश है।
jaipur | टोल फ्री नंबर पर मिली सूचना, डमी अभ्यर्थी व दो दलाल गिरफ्तार, एक दलाल की जगह डमी अभ्यर्थी दे गया परीक्षा, उसकी तलाश जारी – New Update
Credit : Rajasthan Patrika