जयपुरPublished: Dec 29, 2023 11:20:01 pm
परिजन ने हत्या का आरोप लगाया, कहा लापता होने के अगले दिन घर पर चार बदमाश आए और पत्नी के साथ भी की थी मारपीट, तब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की
रामनगरिया थाना अंतर्गत चार दिन से लापता ऑटो चालक अमिताभ मीणा (35) का शव शुक्रवार दोपहर को घर से कुछ दूर रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत मिला। परिजन का आरोप है कि चार बदमाश उनके घर आकर धमकी देकर गए थे। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। परिजन के विरोध के बाद पुलिस हत्या की शिकायत लेकर मामले की जांच कर रही है। अमिताभ मीणा मूलत: दौसा के वैजूपाड़ा स्थित झूथाहेड़ा निवासी था और यहां पर पत्नी व छोटे भाई के साथ किराए से रहता था। पुलिस ने बताया कि 26 दिसम्बर को अमिताभ घर से निकला था। इसके बाद नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। दूसरे दिन राहुल नाम का व्यक्ति अपने तीन साथियों के साथ अमिताभ के घर पहुंचा और धमकी देकर गया। इस संबंध में अमिताभ की पत्नी ने नामजद शिकायत दी थी। मामले की तस्दीक की जा रही थी, तभी शुक्रवार को कुंदनपुरा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर अमिताभ का शव मिला। उसके चेहरे से शिनाख्त अमिताभ के रूप में की गई।
jaipur | चार दिन से लापता ऑटो चालक का कटा हुआ शव रेलवे ट्रैक पर मिला – New Update
Credit : Rajasthan Patrika