झुंझुनूPublished: Oct 27, 2023 12:17:29 pm
Infantry Day: रिटायर्ड कैप्टन सीताराम धींवा ने बताया कि करगिल में ऑपरेशन विजय के दौरान मेरे पास स्नाइपर राइफल थी। लगभग 1200 मीटर दूर से स्नाइपर राइफल से मैंने दुश्मन देश के एक अधिकारी को मार गिराया।
झुंझुनूं। करगिल में ऑपरेशन विजय (Kargil War) चल रहा था। बर्फ से ढके पहाड़ों के नीचे हम थे और दुश्मन हमसे कई हजार फीट ऊपर थे। दुश्मन देश के सैनिकों ने बंकर बनाकर खुद को सुरक्षित कर लिया था। इसके बावजूद हमारे भारतीय जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए दुश्मन को पराजित कर दिया…’ यह कहते-कहते मझाऊ गांव निवासी रिटायर्ड कैप्टन सीताराम धींवा का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।
Infantry Day: Captain Dhinwa shot and killed the enemy sitting 1200 meters away | Infantry Day: जब करगिल वार में झुंझुनूं के कैप्टन धींवा ने 1200 मीटर दूर बैठे दुश्मन को गोली मारकर किया था ढेर – New Update
Credit : Rajasthan Patrika