बीकानेरPublished: Jan 07, 2024 01:24:16 pm
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज एक बार फिर विदेशी सैनिकों के साथ हमारी सेना के संयुक्त युद्धाभ्यास का साक्षी बनी है। रेंज के धोरे राइफल से निकल रही गोलियों की आवाज के साथ बम धमाकों से गूंज रहे हैं। पहले पांच दिन के अभ्यास में भारत और यूएई के 90 सैनिकों ने एक-दूसरे के हथियारों को समझा और युद्ध के रणनीतिक कौशल पर बात की।
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज एक बार फिर विदेशी सैनिकों के साथ हमारी सेना के संयुक्त युद्धाभ्यास का साक्षी बनी है। रेंज के धोरे राइफल से निकल रही गोलियों की आवाज के साथ बम धमाकों से गूंज रहे हैं। पहले पांच दिन के अभ्यास में भारत और यूएई के 90 सैनिकों ने एक-दूसरे के हथियारों को समझा और युद्ध के रणनीतिक कौशल पर बात की। अब फायरिंग और बम से हमले जैसे हालात पर अभ्यास शुरू हो गया है।
Indian and UAE military exercises continue at Mahajan Field Firing Range in Bikaner | आतंकी समूहों के हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए इस देश के सैनिकों के साथ ऐसा काम कर रही है इंडियन आर्मी – New Update
Credit : Rajasthan Patrika