जोधपुरPublished: Nov 12, 2023 12:34:38 am
– दुकान संचालक गिरफ्तार
दुकान में शराब की अवैध बिक्री, भारी मात्रा में शराब-बीयर जब्त
जोधपुर।
बनाड़ थाना पुलिस ने एसओजी के निरीक्षक की सूचना पर डिगाड़ी में प्रेम नगर स्थित दुकान में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब व बीयर जब्त की। संचालक को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार एसओजी निरीक्षक ने प्रेम नगर की एक दुकान में भारी मात्रा में अवैध शराब होने की सूचना दी। पुलिस ने दबिश दी और दुकान की तलाशी ली तो बीयर की 618 बोतलें व 96 केन, देसी शराब की 32 बोतलें व 1205 पव्वे, अंग्रेजी शराब की 150 बोतलें, 1022 पव्वे और 268 अद्दे जब्त किए। दुकान संचालक मूलत: पीपाड़ शहर थानान्तर्गत मलार हाल ओम नगर निवासी कल्याणसिंह पुत्र भगवानसिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने यह शराब मदेरणा कॉलोनी निवासी ठेकेदार भैराराम जाट से खरीदकर लाने की जानकारी दी है।
अवैध बजरी से भरे दो डम्पर व एस्कॉर्ट कर रही पिकअप जब्त
उदयमंदिर थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही नाकाबंदी के दौरान गुरुवार रात पावटा सर्कल के पास अवैध बजरी से भरे दो डम्पर और एस्कॉर्ट कर रही बोलेरो पिकअप जब्त की। डम्पर के दोनों चालकों को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी प्रेमदान ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान मध्यरात्रि में पावटा सर्कल से बजरी से भरे दो डम्पर निकलने लगे। गश्त कर रहे एसआई मनोज कुमार व हेड कांस्टेबल नेमीचंद ने डम्पर रुकवाए। इन्हें एस्कॉर्ट कर रही बोलेरो पिकअप भी पकड़ी गई। दस्तावेज मांगे तो चालकों ने बजरी परिवहन के लिए वैध ई-रवन्ना न होने की जानकारी दी। बजरी के अवैध होने के संदेह में दोनों डम्पर और बोलेरो पिकअप जब्त कर ली। चालक फिटकासनी मियसनी निवासी संजय पुत्र मांगीलाल बिश्नोई व प्रकाश पुत्र मांगीलाल बिश्नोई को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। अग्रिम कार्रवाई के लिए दोनों डम्पर के संबंध में खनिज विभाग को सूचित किया गया है।
Illegal sale of liquor in shop, huge quantity of liquor beer seized | दुकान में शराब की अवैध बिक्री, भारी मात्रा में शराब-बीयर जब्त – New Update
Credit : Rajasthan Patrika