पालीPublished: Oct 31, 2023 03:48:39 pm
पाली सदर थाना पुलिस की कार्रवाई
पाली में जब्त टैंकर व गिरफ्तार चालक
पाली के सदर थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह खाद्य तेल के टैंकर की आड़ में अंग्रेजी शराब छुपाकर गुजरात लेकर जा रहे एक चालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से अंग्रेजी शराब और टैंकर जब्त किया। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।
Illegal liquor worth lakhs found in edible oil tanker in Rajasthan | Watch Video : खाद्य तेल के टैंकर में मिली लाखों की अवैध शराब, बाड़मेर से गुजरात ले जा रहा था – New Update
Credit : Rajasthan Patrika