झुंझुनूPublished: Oct 21, 2023 08:14:01 am
Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के लांबा गांव के एक परिवार ने बेटी के आगमन पर तीन दिन जश्न मनाकर बेटी बचाओ का संदेश दिया जा रहा है। बेटी जन्मोत्सव के कार्यक्रम में लांबा गांव ही नहीं बल्कि आस-पड़ौस के गांवों के लोग भी शामिल हो रहे हैं।
Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के लांबा गांव के एक परिवार ने बेटी के आगमन पर तीन दिन जश्न मनाकर बेटी बचाओ का संदेश दिया जा रहा है। बेटी जन्मोत्सव के कार्यक्रम में लांबा गांव ही नहीं बल्कि आस-पड़ौस के गांवों के लोग भी शामिल हो रहे हैं। परिवार वालों ने बताया कि बेटों की तरह कुआं पूजन भी करवाया जाएगा। अगले तीन दिन तक बेटी के जन्म पर जश्न मनाया जाएगा ताकि बेटियों के प्रति लोगों की सोच बदले।
IAS IPS Couple Celebrate Girl Child Birth In Unique Way To Give Message Beti Bachao in Rajasthan | Rajasthan: गांव में बेटी के आगमन पर जश्न, आधा घंटे तक बरसाए फूल, पिता आईएएस और मां है आईपीएस – New Update
Credit : Rajasthan Patrika