धौलपुरPublished: Oct 20, 2023 05:50:13 pm
– मनियां में लकड़ी का बड़े पैमाने पर होता है कारोबार
– जिम्मेदार अधिकारी बोले- मनियां में नहीं होता हरी लकडिय़ों का धंधा
dholpur, मनियां. केन्द्र हो या राज्य सरकार हरे पेड़ों को बचाने और हरियाली को लेकर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पौधरोपण किया जाता है जिससे संतुलन का बनाए रखा सके और प्रदूषण के प्रभाव कम हो। लेकिन जिले के मनियां कस्बे में हरियाली पर ही आरा मशीनें चल रही हैं। यहां चोरी-छिपे हरी लकडिय़ों चीर रही हैं। इस धंधे में लगे लोगों के लिए नियम कायदे को मायने नहीं रखते हैं। जिले में सक्रिय लकड़ी माफिया लकडिय़ों को आरा मशीनों पर भिजवा कर उन्हें चिरवा रहे हैं। यहां मनियां कस्बे बड़े पैमाने पर लकड़ी का कार्य होता है। आपको बता दें कि क्षेत्र में करीब 50 से 60 आरा मशीनें संचालित हैं जबकि लाइसेंस मात्र 18 के पास ही है। यहां लकड़ी का सामान तो बनता ही है। साथ ही राजस्थान के साथ पड़ोसी यूपी व एमपी समेत अन्य स्थानों पर लकड़ी से निर्मित सामान भेजा जाता है। कस्बे में जिम्मेदार प्रशासन के सामने खुलेआम हरी लकडिय़ों से लदे ट्रेक्टर-ट्रॉलियां निकलती हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं।
Hundreds of saw machines are sawing green wood, only 18 have license | सैकड़ों आरा मशीनों पर चीर रही हरी लकड़ी, लाइसेंस में केवल 18 के पास – New Update
Credit : Rajasthan Patrika