बीकानेरPublished: Jan 02, 2024 03:04:30 am
बैंक में नौकरी के बाद बचे समय में खेल मैदान में खिलाड़ियों को अभ्यास करवा रहे है। ऐसे दिव्यांग वह जिलेभर से अपने पास कोलायत बुलाकर खेल के लिए तैयार कर रहे है। यहां तक की उनके रहने और खाने की व्यवस्था भी जन सहयोग से करवाते है।
Human Angle Story: एक ऐसा कैशियर, जो मन से भी धनवान, दिव्यांगों का संवार रहा जीवन
मन में कुछ करने का जज्बा हो तो इंसान क्या कुछ नहीं कर सकता है। ऐसा ही जज्बा दिखा रहे है श्रीकोलायत में बैंक कैशियर की नौकरी करने वाले रामावतार सैन। दिव्यांग खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्द्धा के अनुरूप तैयार कर आगे बढ़ाने के लिए कोच की तरह रामावतार दिन-रात मेहनत करते है। बैंक में नौकरी के बाद बचे समय में खेल मैदान में खिलाड़ियों को अभ्यास करवा रहे है। ऐसे दिव्यांग वह जिलेभर से अपने पास कोलायत बुलाकर खेल के लिए तैयार कर रहे है। यहां तक की उनके रहने और खाने की व्यवस्था भी जन सहयोग से करवाते है।
Human Angle Story: Cashier With Rich Heart, Improves Lives Of disabled | Human Angle Story: एक ऐसा कैशियर, जो मन से भी धनवान, दिव्यांगों का संवार रहा जीवन – New Update
Credit : Rajasthan Patrika