जैसलमेरPublished: Mar 23, 2024 08:22:06 pm
सरहदी जिले में होली पर्व के बीच इन दिनों चल रही परीक्षा की चिंता विद्यार्थियों के चेहरे पर साफ तौर पर देखी जा सकती है। होली पर्व की रंगत का एग्जामोफोबिया के भय से विद्यार्थियों के दिलो दिमाग पर प्रभाव नहीं बन पाया है।
Holi special: होली पर हावी ‘एग्जाम फोबिया, हजारों विद्यार्थी दे रहे बोर्ड परीक्षा
सरहदी जिले में होली पर्व के बीच इन दिनों चल रही परीक्षा की चिंता विद्यार्थियों के चेहरे पर साफ तौर पर देखी जा सकती है। होली पर्व की रंगत का एग्जामोफोबिया के भय से विद्यार्थियों के दिलो दिमाग पर प्रभाव नहीं बन पाया है। वैसे स्वर्णनगरी सहित जिले भर में होली पर्व का रंग जमना शुरू हो गया है, वहीं विद्यार्थी भी खेलकूद, मौज मस्ती, मनोरंजन के साधनों व सैर सपाटे को छोडकऱ इन दिनों गंभीर दिखाई दे रहे है, कारण है इन दिनों चल रही बोर्ड परीक्षाएं। परीक्षा का माहौल व पहाड़ जितना पाठ्यक्रम और इन सबके बीच होली पर्व का माहौल भी। नियमित पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी अपनी तैयारी से संतुष्ट है, वहीं कई विद्यार्थी आधी-अधूरी तैयारी के कारण खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। समय पर तैयार न हो पाने के कारण कुछ विद्यार्थी भाग्य को कोस रहे हैं तो कुछ अध्यापकों की ओर से समय पर पाठ्यक्रम न करवाए जाने को उलाहना दे रहे हैं। परीक्षा का तनाव उन विषयाध्यापकों पर भी बना हुआ है, जो वर्ष भर से अध्यापन करवा रहे हैं। कहीं मनोयोग ढंग से पढ़ाई में जुटे विद्यार्थी तो कहीं तनावग्रस्त होकर किताबोंं के पन्ने टटोलते तो कहीं खास सवालों के लिए भागमदौड़ तो कहीं भाग्य का ही भरोसा। यह है स्थिति गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 9047 छात्र पंजीकृत है, वहीं प्रवेशिका में 44 विद्यार्थी पंजीकृत है। इसी तरह बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 5865 परीक्षार्थी पंजीकृत है।
Holi special: होली पर हावी ‘एग्जाम फोबिया, हजारों विद्यार्थी दे रहे बोर्ड परीक्षा | -Ongoing examination of class 10th and 12th of the Board of Secondary – New Update
Credit : Rajasthan Patrika